
मप्र के दमोह जिले की पथरिया तहसील स्थित बेबस नदी में शुक्रवार सुबह अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान नदी को पार कर रहा एक किसान ट्रैक्टर-थ्रेसर के साथ नदी में बह गया। ट्रैक्टर चालक जैसे-तैसे तैरकर नदी के किनारे लग गया, लेकिन ट्रैक्टर-थ्रेसर पानी में डूब गया।
#दमोह: #बेबस_नदी को पार करते समय ट्रैक्टर-थ्रेसर पानी में बह गए। ट्रैक्टर चालक तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन ट्रैक्टर-थ्रेसर पानी में डूब गए, देखें #VIDEO#floods #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9gL9ZKo0he
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 23, 2022
पंचम नगर डैम के गेट खोले
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पंचम नगर डैम के गेट खोल दिए गए, जिससे कनेक्टेड नदियों में पानी का बहाव बढ़ गया। पंचनगर से कनेक्ट बेबस नदी में भी बाढ़ आ गई। लुहर्रा सेमरा गांव निवासी किसान अरविंद सिंह ने बताया कि वह पीपर खिरिया गांव में अपनी फसल की थ्रेसिंग करने के लिए गया था। सुबह वापस लौट रहा था, तभी अचानक बेबस नदी पार करते समय नदी में बाढ़ आ गई।
ट्रैक्टर-थ्रेसर को रस्सी से बांधा
दोनों वाहनों के साथ वह भी नदी में डूबने लगा। उसने वाहनों को छोड़ा और तैरकर किनारे आया। बाद में गांव से रस्सी लाकर एक पेड़ से बांधी और नदी में छलांग लगाकर अपने वाहनों को रस्सी से बांध दिया, ताकि वाहन पानी के बहाव में बह ना जाए। पानी कम होने के बाद वाहनों को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: उज्जैन : नदी में ट्रैक्टर समेत 2 लोग बहे, एक को बचाया, दूसरा लापता