भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन कर्मचारियों को 500-500 रुपए में भर्ती किया, उनकी हमने 50 हजार रुपए तन्खा कर दी। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कर्मचारियों के साथ किस तरह भेदभाव किया था, ये किसी से छिपा नहीं है।

कर्मचारियों के मुद्दे पर सरकार संवेदनशील

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविदाकर्मियों को 2000-2000 रुपए में भरा था, हम उन्हें 20 हजार रुपए तक ले आए। इस पर कांग्रेस कभी नहीं बोलेगी। कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के साथ-साथ प्रदेश भाजपा सरकार कर्मचारियों के मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनशील है।

कांग्रेस नारों के दम पर राजनीति करती आई है

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस देश की एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ नारों के दम पर राजनीति करती आई है। देश की जनता कांग्रेस के चरित्र को अच्छी तरह समझ गई है और इसलिए उसको पूरी तरह नकार चुकी है।

कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट ही क्यों देती है ?

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस का चुनावी राज्यों में अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी करने से साफ है कि वहां कांग्रेस की सरकार नहीं बनने जा रही है। अगर कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर इतना ही अविश्वास है तो ऐसे लोगों को टिकट ही क्यों देती है?

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button