
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा लॉन में एक साथ कई बेबी कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया है। एक साथ 18 बेबी कोबरा मैरिज गार्डन में देखे गए। बेबी कोबरा सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि इस मैरिज गार्डन में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं था, जिससे किसी भी तरह का हादसा नहीं हुआ।
बेबी कोबरा का भयानक मंजर देख डर गए लोग
एक साथ कई बेबी कोबरा सांप मिलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सर्प मित्रों को सूचना दी गई। जिसके बाद मैरिज गार्डन के अंदर खुदाई शुरू की गई, इस दौरान एक नाली में 18 बेबी कोबरा सांप मिले। अचानक इतने सारे बेबी कोबरा को देखने के बाद लोग डर गए। हालांकि, सर्प मित्रों की मदद से सभी बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
#सिवनी : फैल गया खौफ जब एक मैरिज गार्डन में मिले एक साथ 18 बेबी कोबरा, कुछ दिन पहले यहीं मिला था #किंग_कोबरा; देखें #VIDEO #Seoni @minforestmp #KingCobra #Snake #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qwXfHhtoo8
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 17, 2023