इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, बंगाल पुलिस पहुंची उज्जैन; 3 युवक गिरफ्तार, 23 लाख की ठगी मामले में कार्रवाई

उज्जैन। कोलकाता पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस का एक दल कल शाम को साइबर थाना इंस्पेक्टर देवाशीष दत्ता के  नेतृत्व में उज्जैन आया और माधव नगर पुलिस की सहायता से गौरव नामदेव निवासी लक्ष्मी नगर, पवन निवासी किशनपुरा और दीपक गंगवाल निवासी अशोक विहार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक फर्जी वेबसाइट बना कर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर क्रिप्टो करेंसी के नाम निवेश करा कर लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदात करते थे।

आरोपियों ने कोलकाता के एक व्यक्ति के साथ 23 लख रुपए की ठगी की थी। पुलिस को इसी मामले में इन लोगों की तलाश थी। पुलिस इनके बैंक खातों के आधार पर पहचान कर उज्जैन पहुंची और माधव नगर पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोलकाता पुलिस ने आज दोपहर बाद इन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड लेकर अपने साथ कोलकाता ले गई। एडिशनल एसपी गुरु शरण पाराशर ने इसकी पुष्टि की है। देखें VIDEO

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का कांग्रेस पर हमला, कहा- राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता, वो क्या कहते हैं उन्हें खुद याद नहीं रहता

संबंधित खबरें...

Back to top button