ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, CM शिवराज बोले- एक सप्ताह में सर्वे पूरा कर किसानों को राहत राशि देंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की सोमवार को समीक्षा बैठक की। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हाउस में हुई बैठक में सीएस, पीएस रिवेन्यू, पीएस एग्रीकल्चर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकार किसानों के साथ खड़ी है : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण निर्मित संकट में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में सर्वे दल गठित कर सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। एक सप्ताह में सर्वे कार्य पूर्ण कर किसानों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं, पशु हानि की भी भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक करने के निर्देश दिए हैं।

सर्वे में कोई भी लापरवाही न हो : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि सर्वे में कोई भी लापरवाही न हो, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ सर्वे हो और प्रत्येक प्रभावित किसान को राहत मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सर्वे के लिए राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के अमले के संयुक्त दल गठित किए जाएं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मैं किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि फसलों के नुकसान की पाई-पाई भरपाई की जाएगी। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को फसलों का समय सीमा में सर्वे पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगाने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button