इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bhopal News : क्राइम ब्रांच ने महिला समेत 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2 लाख का गांजा जब्त, देखें VIDEO

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लाख रुपए कीमत का करीब 13 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। अन्य राज्यों से गांजा सस्ते दामों में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते थे। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐयरो सिटी रोड ब्रिज के नीचे खड़े थे दोनों तस्कर

एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार की रात को ऐयरो सिटी रोड ब्रिज के नीचे गांधी नगर में एक युवक और एक महिला की घेराबंदी की थी। दोनों को हिरासत में लेकर उनके पास मौजूद झोला और प्लास्टिक की चटाई की तलाशी ली गई। जिसमें पॉलीथिन में रखे गांजे के पैकेट मिले। करीब 14 पैकेट में 13 किलो 300 ग्राम गांजा मिला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

https://x.com/psamachar1/status/1809881760173260848

आरोपियों की हुई पहचान

दोनों आरोपियों की पहचान फैज मोहम्मद पिता जमील अहमद (21) निवासी म.न. 17 गली नंवर 21 आरिफ नगर गौतम नगर और संजना ठाकुर पत्नी गुज्जर पवार (20) निवासी ग्राम जमनी टोला तहसील सुहागपुर जिला नर्मदापुरम के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट सहित अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

कम दामों में गांजा लाकर भोपाल में खपाते थे

पुलिस को पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह सड़क मार्ग के रास्ते अलग-अलग बस में सवार होकर दूसरे प्रदेश से भोपाल तक पहुंचे थे। वहां से गांजा सस्ते दामों में लाकर भोपाल के फुटकर तस्करों को ज्यादा दामों में खपाने वाले थे। पकड़े न जाए इसके लिए एकांत में डिलवेरी देने के लिए ग्राहकों को ऐयरो सिटी रोड बुलाया। हालांकि इससे पहले ही पकड़े गए। फिलहाल, पुलिस अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- INDORE NEWS : शुरू हुआ मिशन 51 लाख, क्लीनेस्ट सिटी को ग्रीनेस्ट बनाने की तैयारी

संबंधित खबरें...

Back to top button