क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

शमी की बेटी के होली खेलने से भड़के मौलाना, बोले- इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा, चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हुआ था विवाद  

चैंपियंस ट्रॉफी के समय से ही मोहम्मद शमी काफी विवादों में हैं। अब इसके बाद उनकी बेटी से भी मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज नजर आए। दरअसल, शमी की बेटी का होली खेलते हुए एक फोटो सामने आया था, जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी उसपर भड़के दिखाई दिए। अपना गुस्सा दिखाते हुए मौलाना ने कहा कि रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। इसके साथ उन्होंने शमी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘पहले शमी को भी नसीहत दी थी लेकिन फिर भी उसकी बेटी का ये वीडियो सामने आया। इसे मंजूर नहीं किया जाएगा।’

नासमझी में गुनाह नहीं माना जाएगा- मौलाना रजवी 

आगे मौलाना ने कहा- ये बच्ची अभी नासमझ है। अगर नासमझी में होली खेला है तो गुनाह नहीं माना जाएगा। अगर समझदार होती तो माना जाता। लेकिन इसके बाद भी वह होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। 

आगे शमी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- ‘पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया।’ 

मुसलमानों को दी होली खेलने से बचने की सलाह  

होली को हिंदुओं का त्यौहार बताते हुए मौलाना रजवी ने कहा कि ‘होली हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है, लेकिन मुसलमान को रंग खेलने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है।’ साथ ही उन्होंने शमी समेत सभी परिजन से यह अपील की है कि शरीयत में जो नहीं है, उसको अपने बच्चों को भी न करने दें।

चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हुआ था विवाद  

हाल ही में दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी की एक तस्वीर को लेकर विवाद हुआ था। इस मैच में शमी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन उनके प्रदर्शन की बजाय पानी पीते हुए उनकी एक तस्वीर चर्चा में आ गई। कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शमी पर रोजा न रखने का आरोप लगाया, जबकि कई लोग उनके समर्थन में भी नजर आए। उस समय मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे बड़ा गुनाह बताते हुए शमी को कई नसीहत दी थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी सेना ने की यमन में हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक, 31 की मौत, 101 घायल, ट्रम्प ने दी ये चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button