जबलपुरमध्य प्रदेश

कटनी में दंपति ने खाया जहर, पत्नी की मौत; पति की हालत गंभीर; परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र में सोमवार रात पति और पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया। इस घटना में मंगलवार सुबह इलाज के दौरान फगुनिया बाई की मौत हो गई। जबकि, पति सुखीलाल चौधरी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं की

परिजनों ने बताया कि सुखीलाल के घर में 24 मार्च को चोरी हुआ था। इस मामले में उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस कार्रवाई को लेकर कई बार थाने का चक्कर लगाया, लेकिन इसमें उसे असफलता मिली। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई की बजाय पीड़ितों को प्रताड़ित किया है। जिससे परेशान होकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया। इसके बाद दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पत्नी मौत हो गई।

दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : एसपी

इधर, महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। दंपति के आत्मघाती कदम उठाने को लेकर परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। एसपी अभिजीत रंजन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया है कि थाने के सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर बयान लेकर जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ : प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, 15 दिन से लापता थे दोनों

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button