कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona का स्टूडेंट्स पर Attack: अहमदाबाद के डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट और ओडिशा के स्कूल में इतने नए संक्रमित मिले

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौतों की संख्या रविवार को समाप्त सप्ताह में 26 माह की सबसे कम रही है। वहीं गुजरात के एक डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 24 और ओडिशा के स्कूल में 64 छात्र कोविड संक्रमित मिले हैं।

कोरोना के 3 हजार से ज्यादा केस दर्ज

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,410 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20,403 पहुंच गई है।

मौतों की संख्या में आई कमी

राहत की बात है कि इस सप्ताह मौतें सिर्फ 20 हुईं। यह संख्या मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। बीता सप्ताह लगातार चौथा ऐसा हफ्ता रहा, जिसमें नए संक्रमित बढ़े। इनकी संख्या में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान 23 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले, जबकि इससे पूर्व के सप्ताह में 22,300 नए केस मिले थे।

दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार तेज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 5.34 फीसदी दर्ज की गई है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से जान नहीं गई। वहीं, 1438 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। दिल्ली में इस समय कुल 5,939 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इनमें से 177 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और बचे हुए 4,340 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 24 स्टूडेंट पॉजिटिव

अहमदाबाद में मौजूद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में कोरोना के 24 मरीज मिले हैं, वहीं 178 को क्वारंटाइन किया गया है। NID के दो छात्रों की स्थिति फिलहाल गंभीर है, वे हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसके बाद अहमदाबाद नगर निगम ने NID कैंपस को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। गुजरात में फिलहाल 147 कोविड केस एक्टिव हैं।

यह दूसरी बार है जब गुजरात के किसी शिक्षण संस्थान में कोविड ब्लास्ट हुआ है। इससे पहले गांधीगनर के गुजरात नेशन लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU) में पिछले महीने 162 कोविड मरीज मिले थे। हालांकि, अब GNLU कोविड फ्री हो गई है।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 28 नए संक्रमित मिले

कोई नई लहर नहीं, बल्कि छूट का असर

बीते सप्ताह कोरोना के मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने के आधार पर विशेषज्ञों का दावा है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह कोई नई लहर नहीं है, बल्कि मास्क व कोरोना प्रोटोकॉल की दी गई रियायतों का असर है। यह सामाजिक संपर्क बढ़ने के कारण भी हुआ है।

कोरोना वायरस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button