कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर! 24 घंटे में 13,216 नए संक्रमित मिले; 23 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 23 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। वहीं, 8 हजार 148 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 68 हजार 108 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले : 4,32,83,793

सक्रिय मामले : 68,108

कुल रिकवरी : 4,26,90,845

कुल मौतें : 5,24,840

कुल वैक्सीनेशन : 1,96,00,42,768

शुक्रवार को कितने सैंपल टेस्ट किए ?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,84,924 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,73,95,276 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

क्या है रिकवरी रेट ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.16 फीसदी है। जबकि, देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.63 फीसदी दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button