
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 31 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 13,929 लोग ठीक भी हुए। अब एक्टिव केस की संख्या 1,11,711 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 16,103
कुल मामले : 4,35,02,429
कुल मौतें : 5,25,199
एक्टिव केस : 1,11,711
कुल रिकवरी : 4,28,65,519
कुल वैक्सीनेशन : 1,97,95,72,963
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में अब तक कुल संक्रमितों में से 98.54 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 4.27% है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81% है। कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कोविड वैक्सीन की 197.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
MP में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई टेंशन
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के टेंशन बढ़ा दी है। बीतें 24 घंटों में यहां 108 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब ये संख्या बढ़कर 691 हो गई है।
इन जिलों में संक्रमित मिले
प्रदेश में शनिवार को 14 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 45 और भोपाल में 30 सामने आए हैं। वहीं बालाघाट में 1, बुरहानपुर में 4, धार में 1, ग्वालियर में 3, नर्मदापुरम में 2, जबलपुर में 9, कटनी में 1, खंडवा में 3, खरगोन में 1, नरसिंहपुर में 3, रायसेन में 4, उज्जैन में 1 मरीज मिला है।