राष्ट्रीय

Corona Update : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, मौत का आंकड़ा बढ़ा; 24 घंटे में 1192 लोगों ने तोड़ा दम

देश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर मौतों का आंकड़ा डराने वाला है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले सामने आए जबकि 1192 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 54 हजार 76 लोग ठीक हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी, वहीं रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।

कोरोना के कुल केस

देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499 हो गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अब 17 लाख 43 हजार 59 हो गई है। बता दें कि कोरोना से अब तक 4 लाख 96 हजार 242 लोगों की मौत हो गई है।

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69%

कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अब तक 1,66,68,48,204 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69% हो गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button