
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1,569 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि 2,467 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,24,879 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
देश में अब तक कुल 4,25,84,710 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस के कारण भारत में अब तक कुल 5,24,260 लोगों की मौत हुई है।
देश में कुल वैक्सीनेशन ?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10,78,005 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जबकि अब तक कुल 1,91,48,94,858 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। जिसमें दिल्ली में 377, केरल में 321, हरियाणा में 218, उत्तर प्रदेश में 138 और महाराष्ट्र में 129 शामिल है। कुल नए केसों के 75.4 फीसदी इन पांच राज्यों से ही हैं। वहीं, नए केसों में अकेले दिल्ली की भागीदारी 24.03 फीसदी है।
ये भी पढ़ें- कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत हुई कम, जानें अब कितने में मिलेगी डोज