
जोधपुर। बिश्नोई समाज ने काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के खिलाफ प्रदर्शन किया। सलीम खान ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने सलमान को काला हिरण केस में बेगुनाह बताया था। इसी को लेकर बिश्नोई समाज ने नाराजगी जताई है और सलमान खान और सलीम खान का पुलता जलाकर विरोध दर्ज कराया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन और तेज होगा।
सलीम खान के बयान से नाराजगी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सलीम खान का बयान लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सलमान खान निर्दोष हैं, तो उन्हें मुंबई, दिल्ली और जोधपुप में कानूनी सहायता की जरूरत क्यों पड़ी। समुदाय के सदस्यों का कहना है कि 26 साल पहले दर्ज इस मामले के समय बिश्नोई समुदाय के तत्कालीन विधायक और कई लोग उपस्थित थे और वे हर हाल में न्याय की मांग करेंगे।
सनातन हिंदू समाज भी करेगा आंदोलन
प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो सनातन हिंदू समाज भी उनके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। समुदाय से जुड़े लोगों ने कहा, “हम बिश्नोई हैं और किसी को बेवजह बदनाम नहीं करते।” उन्होंने आगे कहा कि सलीम खान का बयान न केवल गलत है, बल्कि इससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
प्रदर्शनकारियों का लॉरेंस बिश्नोई को सपोर्ट
प्रदर्शन के दौरान बिश्नोई समाज ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उनके समुदाय के 29 नियमों का पालन करता है और वो समुदाय का हिस्सा है। लॉरेंस बिश्नोई साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले के बाद से ही सलमान खान के के पीछे है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी है।
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसका कारण उन्होंने सलमान से उनकी दोस्ती बताया था। इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच सब कुछ नहीं सुलझा, भरोसे को दोबारा कायम करने में लगेगा समय- LAC समझौते पर बोले विदेश मंत्री