कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : बीते 24 घंटों में कोरोना से बड़ी राहत, 50 हजार से कम नए केस दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 3.17%

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 877 नए केस सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1,17,591 लोग स्वस्थ भी हुए। तीसरी लहर का पीक आने के बाद पहली बार 50 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल कोरोना केस: 4,26,31,421
एक्टिव केस: 5,37,045
कुल रिकवरी: 4,15,85,711
कुल मौतें: 5,08,665
कुल वैक्सीनेशन: 1,72,81,49,447
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 3.17%

5 राज्यों में अभी भी टेंशन!

आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 15,184 केस, महाराष्ट्र में 4,359 केस, कर्नाटक में 3,202 केस, तमिलनाडु में 2,812 केस और राजस्थान में 2,606 केस दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के जो मामले सामने आए हैं, उनमें से 62.76% इन्हीं 5 राज्यों से हैं।

केरल में कोरोना से 427 लोगों की मौत

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,184 मामले सामने आए और 427 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- शिल्पा-शमिता और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ समन जारी, इस दिन पेश होने का आदेश; जानें क्या है मामला

बिहार में हटाए गए कोरोना प्रतिबंध

देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद कई राज्य सरकारों ने प्रतिबंधो में पूरी तरह से ढील देने का फैसला ले लिया है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी 14 फरवरी से कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियां हटाने का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button