कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, नए मामलों में एक दिन में करीब 8 फीसदी उछाल; एक्टिव केस भी बढ़े

देश में कोरोना लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,270 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,619 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 24,052 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,76,817
एक्टिव केस: 24,052
कुल रिकवरी: 4,26,28,073
कुल मौतें: 5,24,692
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,09,46,157

कल के मुकाबले करीब 8% ज्यादा केस दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 4270 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जो कल (4 जून) के मुकाबले करीब 8% ज्यादा है। 4 जून को अंदर 3,962 नए केस सामने आए थे।

84 फीसदी केस इन 5 राज्यों में मिले

कोरोना के नए मामलों की बात करें तो 84.14 फीसदी नए मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और हरियाणा से सामने आए हैं। अकेले केरल से ही कोरोना के 1465, महाराष्ट्र में 1357, दिल्ली में 405, कर्नाटक में 222 और हरियाणा में 144 मामले सामने आए हैं। केरल से ही अकेले 34.31 फीसदी मामले सामने आए हैं।

क्या है रिकवरी रेट

देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.73% दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटे के अंदर Corona Virus के एक्टिव मामलों में 308 मामलों की वृद्धि हुई आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% हो गई है।

MP में कोरोना की स्थिति

मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 49 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 248 हो गई है।

MP के 15 जिलों में मिले नए संक्रमित

प्रदेश में सबसे ज्यादा 11 केस इंदौर से सामने आए हैं। वहीं बालाघाट में 3, बैतूल में 1, भोपाल में 7, डिंडौरी में 2, गुना में 4, ग्वालियर में 3, हरदा में 1, होशंगाबाद में 2, जबलपुर में 1, मंडला में 2, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 3, सीहोर में 1, शिवपुरी में 2 में संक्रमित मिले है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button