अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Update: भारत में ढाई गुना बढ़ी मृतकों की संख्या, उत्तर कोरिया में 20 लाख लोगों को बुखार; जानें अन्य देशों का हाल

दुनियाभर में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर कोरिया में देखने को मिल रहा है। जहां 20 दिन में 20 लाख लोगों को बुखार ने अपने चपेट में ले लिया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि, अस्पताल में सारे बेड फुल हो गए हैं और लोगों का इलाज घर पर ही हो रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना केस की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है।

उत्तर कोरिया में बिगड़ते हालात

उत्तर कोरिया में बिगड़ते हालातों को देखते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने आपात बैठक बुला ली है। लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकाकरण की लापरवाही के कारण 2 करोड़ से अधिक लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के कहर को रोकने में नाकाम होने पर उत्तर कोरिया में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

भारत में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,323 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2346 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कल के मृतकों के आंकड़ों की तुलना में आज 15 लोगों की अधिक मौत हुई है। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 14,996 हो गई है।

कुल मामले: 4,31,34,145
एक्टिव केस: 14,996
कुल रिकवरी: 4,25,94,801
कुल मौतें: 5,24,348
कुल वैक्सीनेशन: 1,92,12,96,720
रिकवरी रेट: 98.75%
मृत्यु दर: 1.22%
दैनिक सकारात्मकता दर: 0.47%
साप्ताहिक सकारात्मकता दर: 0.51%

अमेरिका में कोरोना से अबतक 10.28 लाख लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना की वजह से अबतक 10.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है, लेकिन अभी भी औसतन रोजाना 360 लोगों की मौत हो रही है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: घातक हुआ कोरोना! नए केस के साथ बदल रहे कोरोना के लक्षण; इन्हें ना करें इग्नोर

चीन की आर्थिक राजधानी में फिर से कोरोना की एंट्री

चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में 5 दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना का नया केस सामने आया है। इसके बाद से प्रशासन और सतर्क हो गया है, दो अन्य जिलों में कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी गई है। वहीं शहर में लंबे समय से जारी लॉकडाउन को खत्म करने की किसी भी योजना से फिलहाल इनकार कर दिया गया है। बता दें कि, ढाई करोड़ की आबादी वाले इस शहर में 7 सप्ताह से लॉकडाउन लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

दक्षिण कोरिया में भी कोरोना का कहर

दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटों में कोरोना के 23,442 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 23,911 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button