कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में बेकाबू हुआ कोरोना: 24 घंटों में 1.41 लाख नए केस दर्ज, पांच लाख के करीब पहुंची एक्टिव केसो‍ं की संख्या

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए केस दर्ज किए गए हैं। एक ही दिन में नए मामलों में 25 हजार की बढ़ोतरी हुई है। वहीं देश में अबतक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3071 मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में फिलहाल संक्रमण दर 9.28 फीसदी पर पहुंच गई है। यानी हर 100 टेस्ट में 9-10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं।

अबतक 4 लाख 83 हजार 463 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 285 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 463 हो गई है। वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 895 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- खतरा: 24 घंटे में MP में कोरोना के 1577 नए मामले, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में डराने लगा है मरीजों का आंकड़ा

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 3,071केस दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,071 हो गई है। वहीं इनमें से 1,203 मरीज ठीक भी हो गए हैं। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। अबतक ओमिक्रॉन से महाराष्ट्र में 876, दिल्ली में 513 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

10 जनवरी से लगेगी तीसरी डोज

10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज लगनी है। कोरोना की बूस्टर डोज के लिए शनिवार शाम से स्लॉट बुकिंग होगी शुरू होगी।

यहां स्कूल हुए बंद

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर्स को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है।

 ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुआ बंगाल का गंगासागर मेला, पहले दिन ही हुई Corona की एंट्री; चार साधु संक्रमित

अब तक 150 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 150 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 90 लाख 59 हजार 360 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 150 करोड़ 61 लाख 92 हजार 903 डोज दी जा चुकी हैं।
देश में 15-17 साल तक के 22 फीसद बच्चों को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक लग गई है। इस आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए तीन जनवरी को कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू किया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button