कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Alert : देश में कल के मुकाबले 26 फीसदी बढ़े कोरोना मरीज, 54 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना केस की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,897 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,986 लोग ठीक होकर घर लौट गए। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 19,494 हो गई है। देश में फिलहाल कोविड संक्रमण दर 0.61 फीसदी बनी हुई है।

कितना है डेली पॉजिटिविटी रेट?

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61% दर्ज किया गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना से 5,24,157 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीन की बात करें तो बीते 24 घंटे में 14.83 लाख कोविड टीके लगाए गए हैं। अबतक देश में 190 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

टॉप पांच राज्यों में इतने मिले केस

दिल्ली में मंगलवार को 1,118 नए केस और एक मौत हुई, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.38% था। हरियाणा में 401 और केरल में 346 नए मरीज मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 278 नए केस और 1 मौत हुई है। उधर महाराष्ट्र में 223 नए केस और 2 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में एक्टिव केस 1,403 हो गए हैं। कुल नए केसों में से 81.67 फीसदी इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। कुल केसों में 38.59 फीसदी हिस्सेदारी दिल्ली की है।

मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 200 के करीब

मध्यप्रदेश में 30 नए केस मिले हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। इसके बाद अब मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 200 हो गई है। वहीं, राजस्थान में 74 नए केस मिले हैं और एक की मौत हुई है। राजस्थान में एक्टिव केस 604 हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, इन जिलों में नए संक्रमित मिले; एक्टिव मरीजों की संख्या 200 पार

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक कोरोना पॉजिटिव

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बिल ने लिखा- मैं फिलहाल हल्के लक्षण महसूस कर रहा हूं और डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

कोरोना वायरस की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button