भोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह : राज्यपाल मंगूभाई पटेल बोले- देश के लिए ऐसा काम करें स्टूडेंट्स कि हमेशा ऊंचा रहे नाम

भोपाल। पीपुल्स यूनिवर्सिटी में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो. चांसलर मेघा विजयवर्गीय, कुलपति डॉ. राजेश कपूर, प्रो. वाइस चांसलर डॉ. हरीश राव, रजिस्ट्रार नीरजा मालिक और परीक्षा नियंत्रक डॉ. हिमांशु पंड्या और डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अखिलेश मित्तल मौजूद रहे।

को-वैक्सीन ट्रायल सिर्फ पीपुल्स विश्वविद्यालय में हुआ : डॉ. राजेश कपूर

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजेश कपूर ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का ट्रायल पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सिर्फ पीपुल्स विश्वविद्यालय में ही किया गया। जिसे आईसीएमआर ने अप्प्रूव किया। कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पीपुल्स विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इसमें 30 छात्र-छात्राओं क उपाधि एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में प्रतिज्ञा लेते हुए स्टूडेंट्स।

स्टूडेंट्स प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखना : राज्यपाल मंगूभाई पटेल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सभी गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। दीक्षांत समारोह जीवन का वह विशेष अवसर है जो शिक्षा में किए गए कड़े परिश्रम की पूर्णता और समाज के सेवार्थ जीवन का आनंद होता है। उन्होंने कहा स्टूडेंट्स ने जो प्रतिज्ञा ईशवर को साक्षी रखते हुए ली है उसे जीवन भर याद रखेंगे। प्रतिज्ञा में जो जो बात बताई है उनका पालन करना। आज के लिए ही नहीं बल्कि 365 दिन तक याद करते रहना। साथ ही ध्यान रखना है कि विश्वविद्यालय का नाम थोड़ा सा भी नहीं बिगड़े। क्योंकि, यहां आपने कई साल शिक्षा ली है। आप सभी स्टूडेंट्स सिर्फ समाज के लिए और देश के लिए ऐसा काम करें कि देश का नाम हमेशा ऊंचा रहे।

ये भी पढ़ें: डॉ. मेघा विजयवर्गीय पीपुल्स विवि की प्रो. चांसलर नियुक्त, पीपुल्स ग्रुप को बुलंदियों तक पहुंचाया

संबंधित खबरें...

Back to top button