
मथुरा/भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की राधा रानी पर की गई टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने नाराज होते हुए प्रदीप मिश्रा से कड़े शब्दों में कहा है कि पहले राधा को जानो, फिर बात करो। उन्होंने प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की मांग की है। इधर पं. प्रदीप मिश्रा के बयान से मथुरा के स्थानीय लोगों में भी रोष है। ब्रज तीर्थ देवालय न्यास द्वारा इसे लेकर बुधवार को एसएसपी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। विवादित टिप्पणी के बाद पं. प्रदीप मिश्रा का पुतला भी जलाया गया था। उल्लेखनीय है कि पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधा रानी बरसाना नहीं रावल गांव की रहने वाली थीं और उनके पति का नाम अनय घोष था।
संत प्रेमानंद महाराज को मैं प्रमाण दे सकता हूं: पं. मिश्रा
प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी का जवाब देते हुए पंडित मिश्रा ने ओंकारेश्वर में बुधवार को कहा कि प्रेमानंद महाराज विद्वत संत हैं। वे मुझे एक फोन कर देते तो मैं दंडवत करते पहुंच जाता और चरण धोकर आचमन करके अपनी बात रखता। मैंने जो बात कही उसका संदर्भ ब्रह्म वैवर्त्य पुराण, राधा रहस्य, काली पीठ से निकलने वाली पुस्तक, बृज चौरासी कोष में अनय घोष के मंदिर से लिया था। मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर वीडियो को वायरल किया है।
प्रेमानंद महाराज बोले-नरक में जाएगा
प्रदीप मिश्रा के वायरल वीडियो पर प्रेमानंद महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एक भागवत प्रवक्ता लाड़ली जू के बारे में बोल रहा है। उन्होंने कहा लाड़ली जू के बारे में बिना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं है। तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता है।