ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीएससी-पटवारी परीक्षा प्रक्रिया से नाराज युवाओं को न्याय यात्रा से जोड़ेगी कांग्रेस

मप्र में 2 से 6 मार्च तक निकलेगी यात्रा, बदनावर में होगी बड़ी सभा

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए पार्टी नेताओं ने सोमवार को बड़ी बैठक की। न्याय यात्रा प्रदेश में पांच दिन चलेगी। दो मार्च मप्र के रास्ते में प्रवेश करने वाली यात्रा 6 मार्च को रतलाम के रास्ते राजस्थान जाएगी। इस दौरान धार जिले के बदनावर में बड़ी सभा होगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस पीएससी एस्पिरेंट्स, पटवारी परीक्षा की प्रक्रिया से नाराज अभ्यर्थी और बेरोजगार युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

न्याय यात्रा की तैयारियों वाली बैठक में प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने तैयारियों पर लगभग चार घंटे बात की। इस दौरान वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और छिंदवाड़ा जिले के विधायकों समेत कुछ और विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रभारी पूर्व विधायक प्रियव्रत सिंह ने कार्यक्रम का एक प्रेजेंटेशन दिया। वरिष्ठ नेताओं से सुझाव मांगे।

सात शहरों में रोड शो

यात्रा के दौरान राहुल गांधी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। दक्षिण से उत्तर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वे महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। उज्जैन के करीब ही एक दिन वे हॉल्ट भी करेंगे। सूत्रों की मानें तो यात्रा के दौरान सात शहरों, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी और उज्जैन में रोड शो करेंगे। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर संवाद कार्यक्रम होंगे।

किसान, युवाओं, आदिवासियों की आवाज उठाएंगे : जितेंद्र

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की मप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है। मध्य प्रदेश में किसान, युवा, बेरोजगार, आदिवासियों की आवाज उठाएंगे, इन सभी के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि जो नेता और विधायक भोपाल नहीं आ पाए वह वर्चुअली जुड़े।

विधायकों से वन टू वन चर्चा में छाया रहा कमलनाथ एपिसोड

सूत्रों की मानें तो प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की विधायकों से वन टू वन चर्चा के दौरान कमलनाथ के कथित रूप से पार्टी छोड़ने के घटनाक्रम पर बातचीत हुई। विधायकों ने कमलनाथ से जुड़े घटनाक्रम पर बयानबाजी करने वाले नेताओं की शिकायत की। विधायकों ने कहा कि कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के दौरान नेताओं की बयानबाजी ने पार्टी की किरकिरी हुई है। जिन नेताओं ने इस मामले में बयानबाजी की उन पर कार्रवाई होना चाहिए।

मप्र में 550 किमी की यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए विस्तार से चर्चा की है। टेंटेटिव प्रोग्राम पीसीसी को दिया गया है। विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मिले सुझावों को इसमें जोड़कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। रूट फाइनल होना बाकी है लेकिन यह तय है कि मप्र में यात्रा करीब 550 किमी चलेगी। -प्रियव्रत सिंह, प्रभारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मप्र

संबंधित खबरें...

Back to top button