अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

UAE News : भारतीय प्रवासियों और दुबई के शेखों ने साथ-साथ मनाया ईस्टर और इफ्तार

दुबई (UAE)। 30 मार्च की रात इंडियन बिजनेस एवं प्रोफेशनल काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अगुवाई में संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिष्ठित शेख़ों तथा भारत के वाणिज्य दूत के साथ भारतीय प्रवासियों ने रमजान की इफ्तार और सुहूर की इबादतों के साथ ईस्टर फेस्टिवल का भी आयोजन किया।

ग्लोबल और डिजिटल रेस में अव्वल है दुबई

इंडियन काउंसिल के महासचिव डॉ. साहित्य चतुर्वेदी ने सभा का संचालन करते हुए इस्लामी मान्यताओं में सुहूर की रात को भोजन और दान करने की परंपरा की सराहना करते हुए मानवता के रिश्तों में परोपकार के महत्व पर उद्बोधन दिया। दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के सीनियर ऑफिसर शेख़ ख़ालिद राशिद अलजरबान ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के परस्पर संबंधों का उल्लेख करते हूए कहा कि, व्यापार के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए काउंसलर सर्विसेज के अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुंबई और बेंगलुरू में अपने ऑफिस शुरू किए हैं, जिनके जरिए दुबई में कंपनी रजिस्ट्रेशन और लीगल प्रोसेस भारत में रहकर भी किए जा सकते हैं। यही वजह है कि आज दुबई ग्लोबल और डिजिटल की रेस में सबसे आगे है।

100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का होगा व्यापार

दुबई में भारत के वाणिज्य दूत यतिन पटेल ने कहा कि भारत के साथ यूएई के व्यापार का आंकड़ा अब बढ़कर 85 बिलियन डॉलर तक पहुंच रहा है। यदि आर्थिक संबंधों की यही रफ्तार रही तो अगले साल ये आंकड़ा बढ़कर 100 बिलियन डॉलर को पार कर लेगा। मार्च 2024 में चुनाव के जरिए दुबई में भारत की प्रतिनिधि संस्था इंडियन बिजनेस एण्ड प्रोफेशनल काउंसिल की कार्यकारी कमेटी का चयन किया गया है। डॉ. साहित्य चतुर्वेदी को कमेटी में महासचिव पद का कार्यभार सौंपा गया है। इस अवसर पर दुबई के नागरिक शेख अब्दुल क़ादिर ओवेद अली, शेख़ अब्दुल रहमान खानसाहब, शेख़ ख़ालिद राशिद, चंद्रशेखर भाटिया, अमित वर्धन, अनीता सचन, के.एम. नूरुद्दीन, महनाज अहमद, राजेन्द्र अग्रवाल, सुरेश गिलानी आदि ने मानवता के इस महोत्सव में हिस्सा लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button