ताजा खबरराष्ट्रीय

कांग्रेस लोगों के सामने ‘बुरी तरह बेनकाब’ हो गई… चुनावी गारंटी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर PM मोदी का हमला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों के सामने ‘बुरी तरह बेनकाब’ हो गई है, क्योंकि उसने उनसे ऐसे चुनावी वादे किए, जिनके बारे में खुद उसे भी लगता था कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी।

दरअसल, 31 अक्टूबर को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हमें ऐसे वादे करने चाहिए जो पूरे किए जा सकें। अन्यथा आने वाली पीढ़ी को बदनामी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।

कांग्रेस पर मोदी का करारा वार

पीएम मोदी ने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस सलाह के संदर्भ में कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए, जो वित्तीय रूप से संभव हों। मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब महसूस करने लगी है कि चुनावों में झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना असंभव है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से प्रमुख विपक्षी पार्टी के ‘अवास्तविक वादों की संस्कृति’ से सतर्क रहने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में देखा कि हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को कैसे खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगति उन्मुख और काम करने वाली हो।

कांग्रेस शासित राज्यों में विकास की गति बदतर – PM

पीएम मोदी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आज कांग्रेस शासित किसी भी राज्य को देखें – हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना – विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी तथाकथित गारंटी अधूरी रह गई है, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक विश्वासघात है। ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जो न केवल इन वादों के लाभ से वंचित हैं, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर करते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button