ताजा खबरभोपाल

जन आशीर्वाद यात्रा पर असमंजस, सीएम ने शुरू किए रोड शो

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का अब तक नहीं बन पाया रोडमैप

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा पर इस बार असमंजस की शिकार है। 2008 से शुरू हुई यह यात्रा जुलाई के पहले पखवाड़े में शुरू हो जाती थी। इस बार यात्रा का रोड मैप ही अब तक जारी नहीं हो पाया। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा की तर्ज पर आधा दर्जन शहरों में अपने रोड शो और जन दर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिए। दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सत्तासं गठन के दिग्गज नेताओं की बैठक में अलग-अलग जोन से विजय संकल्प यात्रा निकालने की योजना पर सहमति बनी थी। यह यात्रा भी जमीन पर उतर नहीं पाई। प्रदेश के विभिन्न शहरों में विकास पर्व के तहत हो रहे कार्यक्रमों के साथ ही पिछले 4-5 दिन से मुख्यमंत्री ने रोड शो की शुरुआत कर दी है। धार-बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, सिवनी और नागदा प्रवास के दौरान हुए सीएम के जनदर्शन-रोड शो सुर्खियों में रहे। 181 सीटों तक गई थी यात्रा : उल्लेखनीय है कि पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम ने 14 जुलाई से अपनी जनआशीर्वाद यात्रा शुरू कर दी थी। पार्टी ने यात्रा को सभी 230 सीटों तक पहुंचाने का टारगेट रखा था लेकिन तब 181 सीटों तक ही यात्रा पहुंच पाई थी।

अलग-अलग जोन से यात्रा

इस बार भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर और चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव सहित कोर ग्रुप के प्रमुख सदस्यों ने विजय संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। अब तक इसका रोड मैप भी सामने नहीं आ पाया। इस यात्रा को प्रदेश के अलग-अलग जोन से वरिष्ठ नेता निकालेंगे। संगठन में मुख्यमंत्री चौहान सहित, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री तोमर-सिंधिया और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विजय संकल्प यात्राएं निकालने की चर्चा चल रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button