
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मर्जी से ये कदम उठाने की बात कही है। वहीं छात्रा ने सुसाइड नोट के अंत में यह भी लिखा है कि उसके मर जाने के बाद उसके अंग को डोनेट कर दिया जाए। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
छात्रा ने लिखा- जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकती
वहीं आत्महत्या से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि “मां मुझे माफ कर देना मैं आप जैसी स्ट्रॉन्ग नहीं बन पाई। अब यह जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकती हूं। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है। मुझ में आपके जैसी हिम्मत नहीं है। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है, वैसा मैं नहीं कर सकूंगी । माफ कर देना। आपकी आखिरी उम्मीद भी साथ छोड़ रही है। मां I Love You So Much … ज्यादा दिन रोना भी मत। प्लीज हमेशा खुश रहना। जो भी कर रही हूं अपनी मर्जी से कर रही हूं। आगे का भविष्य दिख नहीं रहा है। हर तरफ से निराशा ही दिखती है। मेरी बॉडी के ऑर्गन डोनेट कर देना। आई एम सॉरी मां। आई लव यू।
#इंदौर : कॉलेज की #छात्रा ने फांसी लगाकर की #आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'मां मुझे माफ कर देना मैं आप जैसी स्ट्रांग नहीं हूं… #बाणगंगा_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #Suicide #CollegeGirl @CP_INDORE @MPPoliceDeptt@comindore #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qJdWMpPCZm
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2023
छात्रा ने माता-पिता से मांगी माफी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय तनु ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका के परिवार में एक बड़ी बहन और एक भाई है। उसकी मां हॉस्पिटल में जॉब करती है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : डॉलर मार्केट में 80 से ज्यादा मोबाइल चोरी, 59 बरामद, दो आरोपियों को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, देखें VIDEO