
जबलपुर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सड़क के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। ये सड़कें आधारताल-महाराजपुर एवं गोहलपुर-अमखेरा मार्ग पर बनाई जा रही है। कलेक्टर ने इन दोनों सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा: करोड़ों की शासकीय भूमि से हटाया अवैध निर्माण और कब्जा
दोनों सड़कों का लिया जायजा
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शुक्रवार को आधारताल-महाराजपुर एवं गोहलपुर-अमखेरा मार्ग पर बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की परियोजना के तहत बन रही इन दोनों सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर इलैयाराजा टी ने किया मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण, शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने 25 हजार की रिश्वत लेते एसआई को पकड़ा, इस मामले को निपटाने के एवज में मांगी थी घूस