भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में बारिश के आसार; जानें प्रमुख शहरों का तापमान

मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दो जून को नौतपे खत्म होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 2 जून तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बुरहानपुर, बालाघाट, शहडोल जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा।

नौगांव सबसे गर्म

एमपी में तापमान में लगातार उछाल जारी है। बादलों के हटते ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नौगांव में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया। वहीं छतरपुर जिले में लू चलने की संभावना है। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें और तेज हवा का प्रभाव रहेगा। 3 और 4 जून को अधिकतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है।

प्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में चार वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। बता दें कि हरियाणा पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर दक्षिण उत्तर प्रदेश से होकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। वहीं, उत्तराखंड पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच सक्रिय है। ट्रफ लाइन के कारण आ रही नमी से मप्र में बादल छा रहे हैं। इसके साथ ही पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं। शेष इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही है।

यहां अधिकतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
नौगांव 45.5
खजुराहो 44.2
गुना 43.6
ग्वालियर 43.6
राजगढ़ 43.5
दतिया 43.2
सागर 43.2
उमरिया 43.1
सतना 43
दमोह 43
टीकमगढ़ 42.8
खंडवा 41.5
रीवा 42.4
जबलपुर 42.1
नरसिंहपुर 42
खरगोन 41.8
खंडवा 41.5
रायसेन 41.4
भोपाल 41.3
उज्जैन 41

यहां न्यूनतम तापमान रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
राजगढ़ 30.6
सीधी 29.4
टीकमगढ़ 28.8
भोपाल 28.8
जबलपुर 28.3
रतलाम 28
उज्जैन 28
खंडवा 27.4
दमोह 27.2
गुना 27

संबंधित खबरें...

Back to top button