मध्य प्रदेश

CM शिवराज के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, सड़क मार्ग से पहुंचे दुर्गापुर; हितग्राही सम्मेलन में हुए शामिल

मध्यप्रदेश के सतना जिले में रैगांव विधानसभा अंतर्गत दुर्गापुर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर रवाना होने ही वाले थे, तभी अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद वे नागौद से सड़क मार्ग से रवाना होकर दुर्गापुर पहुंचे हैं।

सड़क मार्ग से दुर्गापुर पहुंचे सीएम शिवराज।

हितग्राही सम्मेलन में हुए शामिल

दुर्गापुर में हितग्राही सम्मेलन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए। जहां उन्होंने विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है।

CM ने आंचलिक गीतों का आनंद लिया

सीएम शिवराज ने सतना जिले के दुर्गापुर में ग्रामीण भाइयों के बीच बैठकर आंचलिक गीतों का आनंद लिया। इसके साथ ही मंजीरा बजाकर उनका गायन में भी साथ दिया। सीएम ने कहा कि आंचलिक गीतों की विशेषता होती है कि उनके माधुर्य में आप बरबस ही खिंचे चले आते हैं। गीतों की मधुर स्वर लहरियां व स्थानीय संगीत वाद्य यंत्र मन को सहज ही मोह लेते हैं।

बालिकाओं से भेंट की

सीएम ने दुर्गापुर में लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से भेंट की और उन्हें उपहार प्रदान कर आशीर्वाद दिया। वहीं उन्होंने लाडली लक्ष्मी बेटी संध्या की आंख का इलाज कराने के भी निर्देश दिए।

नागौद में विधायक नागेंद्र के यहां पहुंचे

सीएम शिवराज विशेष विमान से खजुराहो तक आए और यहां से हेलीकॉप्टर से नागौद पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह के भाई स्वर्गीय कांतिदेव सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button