ग्वालियरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पत्नी के साथ की मां पीतांबरा पीठ की पूजा, ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से हुई मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सपत्नीक ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर पहुंचे। यहां से दतिया के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। सीएम ने पत्नी के साथ मां पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर पीतांबरा माई की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

पीतांबरा माई की विशेष पूजा-अर्चना की

सीएम शिवराज सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ दतिया पहुंचे। ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचे। दतिया पहुंचकर उन्होंने पीतांबरा माई के दर्शन किए। सीएम ने पत्नी सहित मां की विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने पीतांबरा माई से प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज से केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की विशेष मुलाकात।

सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मुलाकात हुई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक दतिया से वापस ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुंचे। विमानतल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विशेष मुलाकात की है। यहां शहर के विकास के साथ ही अंचल में आई आपदा को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है। इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए और केंद्री मंत्री सिंधिया गुना के दौरे के लिए निकल गए।

ये भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ की शरण में CM शिवराज, सपत्नीक पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद

सीएम को मंत्री सिलावट ने बताई बाढ़ की स्थिति

विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से जिले के विकास और प्रगति को लेकर चर्चा की है। साथ ही बाढ़ की स्थिति भी जानकारी ली। ग्वालियर में विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर व हरीश मेवाफरोश तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व एडीएम इच्छित गढ़पाले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button