
उज्जैन। नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल गारमेंट्स फैक्ट्री का कल (गुरुवार को) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ करेंगे। इस नई फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कंपनी के अधिकारियों के साथ फैक्ट्री का दौरा कर जानकारी ली।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार शाम को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि नागझिरी स्थित बंद पड़े सोयाबीन प्लांट में बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल कंपनी द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स की नई यूनिट स्थापित की गई है। इसमें कंपनी द्वारा 80 करोड़ रुपए निवेश किए गए हैं। जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। खासकर महिलाओं को।
#उज्जैन : #नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल गारमेंट्स फैक्ट्री का कल मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान शुभारंभ करेंगे। इस नई फैक्ट्री में 5 हजार स्थानीय लोगों को #रोजगार मिलेगा : डॉ. #मोहन_यादव, उच्च शिक्षा मंत्री (मप्र)#MPNews #PeoplesUpdate @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/xtmIQUsDCq
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 5, 2023
सीएम समेत मंत्री होंगे शामिल
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस नई यूनिट का कल यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर मंत्री डॉ. यादव ने कंपनी के अधिकारियों के साथ फैक्ट्री का दौरा कर जानकारी ली।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल के पास खेत में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी मची; देखें Video