
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कमलनाथ के गढ छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने छिंदवाड़ा मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी अनंत धुर्वे और सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। जनसभा में विकास के काम गिनाए तो कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।
कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी : सीएम
सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा में नगर निगम चुनाव में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा महापौर प्रत्याशी वो है जिसका न आदि है न अंत है, वो अनंत है। पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि तुमने सीएम बनते ही संबल योजना बंद कर दी थी। बताओ क्यों बंद की थी। अपने बेटे को तो आपने सांसद बना दिया, लेकिन संबल योजना बंद कर गर्भवती महिलाओं के मुंह से निवाला छीन लिया।
मामा काटता नहीं, जोड़ता है : सीएम
सीएम ने कहा कि संबल योजना फिर चालू और जितने नाम कट गए हैं सबकी सूंची बना लो! सबके नाम जोड़ दिए जाएंगे, कोई वंचित नहीं रहेगा। तुमने काटने का काम किया लेकिन, मामा काटता नहीं है मामा जोड़ता है, मैं जोड़ने आया हूं। वो दिल तोड़ते हैं हम दिलों को जोड़ते हैं। गरीबों की सेवा और कल्याण ही मेरे जीवन का ध्येय है।
कन्यादान योजना भी अव्यवस्था की शिकार हो गई : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गरीब का आशियाना बनाएंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा मॉडल पर प्रहार करते हुए कहा कि कमलनाथ ने केंद्र सरकार के आवास वापस किए साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी अव्यवस्था की शिकार हो गई। सीएम ने कहा कि कमलनाथ की सरकार थी, तो वो हर समय पैसे के अभाव का ही रोना रोते रहते थे।
ये भी पढ़ें: IPS कैडर रिव्यू होने के बाद MP में बढ़े इतने असफर, पुलिस सेवा का दिखेगा नया स्वरूप
महाराष्ट्र को लेकर कहा, हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे
शिवराज ने कहा कि अभी कमलनाथ को नया काम सौंपा गया है कि जाओ महाराष्ट्र की सरकार बचाओ, अब बताओ वो अपनी तो बचा नहीं पाए, महाराष्ट्र की क्या बचाएंगे। ये तो वही बात हुई हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे। इससे पहले जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से बाय कार मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना हुए उनका जगह-जगह विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर अभिवादन किया।
रणजी ट्रॉफी लेकर लौटेंगे मप्र के खिलाड़ी : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणजी को लेकर खिलाड़ियों को शाबासी भी दी। कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मध्य प्रदेश के तीन-तीन खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शतक लगा रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि इस बार वह रणजी ट्रॉफी लेकर लौटेंगे।

शहीद भारत यदुवंशी के परिजनों को ढांढस बंधाया
सीएम शिवराज ने कश्मीर के बारामुला में पदस्थ, छिंदवाड़ा के रोहनाकला के लाल शहीद भारत यदुवंशी के निवास पर पहुंचकर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं। मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी। ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही।