
इंदौर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में सोमवार को दूसरी किस्त (एक हजार रुपए) जमा कराई गई। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने मां अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो कर सुपर कॉरिडोर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
अंतिम सांस तक मैं लाड़ली बहना सेना की सेवा करता रहूंगा : CM
सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से खातों में राशि जमा की गई और लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई। महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं को सीएम शिवराज ने सप्त क्रांति का नाम दिया। सीएम ने कहा कि किसी बहना के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अंतिम सांस रहने तक मैं आपकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बहनों का जीवन बदलना चाहता हूं। इस समय खाते में जमा हो रही एक हजार की राशि को मैं 10 हजार रुपए महीने तक पहुंचाना चाहता हूं।
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 एकड़ से कम जमीन वालों का 25 जुलाई से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरने की भी घोषणा की है। बेटियों की शादी, बेटियों की पढ़ाई लिखाई की योजना संबल योजना लाड़ली बहना योजना, लेकिन इसके आगे संकल्प है कि 10000 रुपए महीना एक बहन की आमदनी अन्य काम करते हो। घर का काम काज करते हुए अन्य काम करते हो। इसलिए व्यापक पैमाने पर आज इस कमीशन के स्व सहायता समूह बनाकर उनको बैंक लिक करवा रहे हैं। 2 पर्सेंट ब्याज पर उनको केवल कर्जा मिलेगा, सरकारी गारंटी मिलेगी ताकि हमारी बहनों की आमदनी कम से कम 10000 रुपए महीना काम धंधा करते हुए छोटा-मोटा हो जाए तो यह बहनों के सशक्तिकरण का अभियान है। विशेषकर आज लाड़ली बहना सेना की शपथ ली है।
#इंदौर में CM #शिवराज की घोषणा, 25 जुलाई से भरे जाएंगे #लाड़ली_बहना_योजना के तहत 21 से 23 वर्ष तक की युवतियों के फॉर्म, महिलाओं की आमदनी 10 हजार रूपए करने का टारगेट, देखें #VIDEO @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BJP4MP#LadliBehnaYojanaMP #Indore #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/2A9azyGVH3
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 10, 2023
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल आएंगे भोपाल, अचानक तय हुआ दौरा; बदलाव की अटकलें तेज