इंदौरमध्य प्रदेश

Bharat Jodo Yatra : महू में राहुल बोले- कमलनाथ जी का फेस देखिये, कहीं थकान दिख रही है, ये आपकी मोहब्बत का नतीजा है

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को इंदौर पहुंची। यहां महू कैंट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर पहुंचे राहुल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पहुंचे राहुल का अंदाज अलग दिखा। उन्होंने मंच से पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन पर हमला किया। कहा- बब्बर शेर किसी से डरते नहीं हैं। ये देश शेर-शेरनियों का है। मोहब्बत करने वाले किसी से डरते नहीं हैं और डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते। उन्होंने कहा-यदि आप डरोगे नहीं तो आपके दिल मे नफरत नही होगी।

राहुल ने कहा- मैं सुबह 5 :15 पर उठा। अब रात के  9:00 बज गए हैं। हम दिन भर चले। ये पार्टी के शेर और शेरनियां हैं। कमलनाथ जी का फेस देखिए। थकान दिख रही है कहीं? ये आपकी मोहब्बत का नतीजा है। आप सबने बहुत प्यार दिया।

संविधान मिटाना चाहते हैं BJP, RSS

राहुल ने कहा- संविधान एक किताब नहीं, एक सोच, एक शक्ति है। भाजपा और आरएसएस इसे मिटाना चाहते हैं।
उन्होंने देश के संस्थानों को लेकर कहा कि ये आपको मुफ्त में नहीं मिली हैं। ये नेहरू, अंबेडकर और गांधी ने आपको दी हैं। ये आपके खून-पसीने की पूंजी हैं। आरएसएस क्या कर रहा है। एक के बाद अपने लोगों को इन संस्थाओं के भीतर डाल रहा है। ज्यूडिशियरी, प्रेस, आर्मी सब जगह अपने लोग बैठा रहा। संविधान को खत्म करना और गला घोंटना ही RSS का एक मात्र लक्ष्य है। इसे हम और भारत की जनता कभी नहीं होने देगी। ये देश एकता और भाईचारे का है।

पहचानिए, कौन लोग आपको भूखा मार रहे हैं

राहुल ने मोदी सरकार की योजनाओं और कांग्रेस की योजनाओं की तुलना की।कहा- मनरेगा, भोजन का अधिकार, जमीन अधिग्रहण बिल, पेसा, ये सब गरीबों को मदद करने और देश में भाई चारे की योजनाएं हैं। अब BJP की योजनाएं देखिए। नोटबंदी से किसे फायदा हुआ, जीएसटी (GST) से किसे फायदा हुआ। प्राइवेटाइजेशन से देश में सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा हो रहा है। GSTऔर नोटबंदी छोटे लोगों को डराने, उन्हें खत्म करने के हथियार हैं। नरेंद्र मोदी और भाजपा ने व्यापार खत्म कर दिया। नोटबंदी और जीएसटी के पीछे किसकी ताकत है। देश के 3-4 लोगों की है। भाइयों आप पहचानिए कौन है वर लोग जो आपको भूखा मार रहे हैं।

महू पहुंचने से पहले दो बार गुल हुई बिजली

संविधान दिवस (constitution day 2022) के मौके पर राहुल महू (Mhow) स्थित बाबा साहेब के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राहुल के पहुंचने से पहले महू कैंट स्थित स्मारक की लाइट दो बार गुल हुई। बाद में जनरेटर चलाकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कांग्रेस ने कहा- साजिश या संयोग

कार्यक्रम से ऐन पहले लगातार बिजली गुल होने पर कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा-बाबा साहेब आंबेडकर जी की जन्मस्थली महू में @RahulGandhi उन्हें संविधान दिवस पर अपनी आदरांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। दो मर्तबा बिजली गुल हो चुकी है! यह संयोग है या कोई साजिश?

 

संबंधित खबरें...

Back to top button