भोपालमध्य प्रदेश

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बयान: स्थिति सुधरते ही भेजेंगे फ्लाइट्स, गृह मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल। रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर हमला कर दिया है। जिससे वहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसका असर वहां फंसे भारतीयों को निकालने के अभियान पर भी पड़ा है। अभी भारत के कई लोग वहां फंसे हुए हैं। गुरुवार को भारतीयों को लेने गया विमान बीच से ही लौट गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यूक्रेन के हालातों पर भारत सरकार नजर बनाई हुई है।

ये भी पढ़ें: पौधरोपण कार्यक्रम: सीएम शिवराज बोले- स्वागत में फूल-माला की बजाय करें पौधरोपण, सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी

एयरस्पेस बंद होने से लौटी फ्लाइट

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ दिनों से जो लोग यूक्रेन से आने के इच्छुक थे, उनके लिए फ्लाइट्स चलाई गई थी। गुरुवार को यात्रियों को लाने फ्लाइट गई थी। जिसके बाद यूक्रेन में घटनाएं शुरू हो गई। तब हमें बताया गया कि एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। जिससे फ्लाइट को भारत लौटना पड़ा। भारत के विदेश मंत्री यूक्रेन सरकार से लगातार संपर्क में हैं। हम पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हैं। सिंधिया ने कहा कि जैसे ही यूक्रेन में एयरस्पेस खोला जाएगा, हम अपनी फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने बुलाई आपात बैठक

इधर, मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई है। बैठक में यूक्रेन में फंसे मप्र के छात्रों को लेकर चर्चा होगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गृह विभाग के एसीएस और अन्य अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। सूत्रों का कहना है कि गृह विभाग छात्रों को लाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: CM शिवराज के साथ की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना, 11 सड़कों की रखेंगे नींव

गृह मंत्री ने पहले भी जताई थी चिंता

छात्रों की वापसी को लेकर इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित है। यूक्रेन में रह रहे मप्र के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी छात्रों को सकुशल देश में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी की गजब पॉलिटिक्स : नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे मिर्ची बाबा, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह पर लगाए आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button