
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अफसरों को चेतावनी दी है। सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा, प्रसारित व प्रकाशित किए गए समाचार को ध्यान से पढ़ें और कार्रवाई करें, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं एक्शन ले लूंगा। कोई भी चीज अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
#भोपाल: मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने दिए सख्त निर्देश #पत्रकारों के द्वारा प्रसारित व प्रकाशित किए गए समाचार को ध्यान से पढ़ें और कार्रवाई करें, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्यमंत्री खुद कार्रवाई करेंगे.@ChouhanShivraj #Journalists #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/JozmFSH49G
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 28, 2022
कोई भी चीज अनदेखी ना करें : सीएम
सीएम शिवराज ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से कहा कि अब जमाना बदल गया है। हर चीज जनता के बीच जाना चाहिए। विभाग के अफसर गंभीरता से लीजिए। सभी सुन लें। यदि आपके विभाग की खबर छपी है तो तुरंत एक्शन लीजिए। यदि गलत हो रहा तो एक्शन लें, वरना मैं एक्शन ले लूंगा।
कोई भी चीज अनदेखी नहीं करें। खबर पढ़ों और देखों। सीएम ने भोपाल नगर निगम में 500 रुपए लेने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार की कोई खबर हो तो विभाग की बत्ती तुरंत जलना चाहिए। गड़बड़ है तो तुरंत पकड़ों…।
पुलिस ने किया सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग
सीएम ने आगे यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। जिले में अच्छे काम हो रहे हैं तो आपकी ड्यूटी है कि उन्हें जनता को बताएं। उनका प्रचार करें, इससे अच्छा मैसेज जाएगा। पिछले दिनों पुलिस ने बेहतर काम करते हुए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया। कहीं गड़बड़ है तो एक्शन लें, नहीं है तो इसका खंडन पूरी ताकत के साथ करें। अच्छी बातों की मार्केटिंग करिए। मुख्यमंत्री कोई ट्विट कर दें, सोशल मीडिया पर कोई बात कह दें तो जिले से भी ट्विट हो। सोशल मीडिया से दूर ना रहे।
ये भी पढ़ें: भोपाल की खराब सड़कों पर सीएम शिवराज की नाराजगी, मीटिंग में अफसरों को लगाई फटकार; जानें क्या कहा