
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर जिले के ग्राम पिपलानी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर-वधुओं को चेक भेंटकर एवं पुष्प वर्षा कर उनके भावी मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

बेटा-बेटियों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठाएगी
सीएम शिवराज ने कहा कि विवाह के अलावा बेटा-बेटियों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठाएगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हुआ तो फीस आपका यह मामा भरवाएगा। आवास, राशन, इलाज की व्यवस्था भी हम कर रहे हैं। जिंदगी के हर मोड़ पर आपके साथ आपका यह मामा खड़ा है। इस अवसर पर मैं अपनी बेटियों को बहुत-बहुत आशीर्वाद देता हूं। आप हमेशा खुश रहें। आपके चेहरे पर हमेशा खुशी रहे। दामादों को भी खूब सारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं। आपस में प्रेम से रहना, मिलकर रहना। भगवान से यही प्रार्थना करता हूं।
शादी में अब 55 हजार रुपए दिए जाएंगे : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सरकार परिवार की तरह चलाता हूं। इसलिए मैंने तय किया कि बेटियों की शादी में अब 55 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसमें 38 हजार रुपए का गृहस्थी का सामान और 11 हजार रुपए का चेक देंगे, ताकि गृहस्थी की गाड़ी ठीक ढंग से चल सके। उन्होंने कहा कि बेटी-दामाद दोनों आनंदपूर्वक रहें, सुखी रहें, दोनों परिवारों का मान-सम्मान बढ़ायें, सानंद जीवन व्यतीत करें, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद।
बाबुल की दुआएं लेती जा…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले, मायके की कभी न याद आए, ससुराल में इतना प्यार मिले, यही शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं।
पेसा एक्ट लागू करने का किया फैसला
सीएम शिवराज ने कहा कि जनजातीय समाज के कल्याण के लिए हमने पेसा एक्ट लागू करने का फैसला किया है। सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार जनजातीय भाई और बहनों को दे रहे हैं। मामा की सरकार आपकी भलाई और कल्याण के लिए है। इसके लिए कोई कसर न पहले छोड़ी है और न ही आगे छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वनों में रहने वाले आदिवासी भाई और बहन एवं वन समिति व ग्राम समिति के लोग जितनी भी इमारती लकड़ी कटेगी उसकी 20 प्रतिशत राशि आपको मिलेगी। तेंदूपत्ता की तुड़ाई में 250 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सौ गड्डी करने का फैसला हमने किया है।

दूल्हों पर पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पिपलानी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हों पर पुष्प वर्षा कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर दिया।