
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। वहीं जनता से पूछकर चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि चुनाव लड़ेंगे तो जनता से पूछकर ही लड़ेंगे ना… जहां जनता ने कहा- लड़ो तो लड़ेंगे।
सीएम बोले- ये तो भाई-बहन, मामा और प्रदेश की जनता समझती है
राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनता से पूछकर चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जनता से पूछते हैं कि हम चुनाव लड़े कि न लड़े, तो जनता कहती है लड़ो। ये तो भाई-बहन, मामा और प्रदेश की जनता समझती है।
#भोपाल : जनता से पूछकर #चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने कहा, "ये तो भाई-बहन, मामा और प्रदेश की जनता समझती है, चुनाव लड़ेंगे तो जनता से पूछकर ही लड़ेंगे ना"…, देखें #VIDEO @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @CMMadhyaPradesh#BJP #MPELECTION_2023 #MPNews… pic.twitter.com/YTvIXj0Xz2
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 6, 2023
दरअसल, मंगलवार को सीएम शिवराज सीहोर जिले के भैरुंदा जनपद के सातदेव गांव के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम के बीच सीएम ने जनता से सीधा सवाल पूछ लिया कि बताओं मैं चुनाव लड़ूं कि नहीं। इसे लेकर राजनीति गलियारों में काफी चर्चा भी हुई थी।
14,871 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मध्य प्रदेश के विकास के लिए इतिहास में दर्ज किया जाएगा, पहले विकास यात्रा निकाली थी, फिर हमने विकास पर्व मनाया। आज हमने अलग-अलग 18 विभागों में विकास कार्यों का 12 हजार 301 कामों का लोकार्पण किया है। सीएम ने कहा कि 2 हजार से अधिक विकास कार्य का भूमिपूजन किया है। वहीं देखा जाए तो आज कुल 53,438 करोड़ के 14,871 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ है। इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सदैव उनका मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग मिला है।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने कहा कि आज का दिन #मध्य_प्रदेश के विकास के लिए इतिहास में दर्ज किया जाएगा, पहले विकास यात्रा निकाली, फिर हमने विकास पर्व मनाया, आज कुल 53,438 करोड़ के 14,871 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ, देखें #VIDEO #MadhyaPradesh #Bhopal… pic.twitter.com/if8VClEAGl
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 6, 2023