मध्य प्रदेश

सोनकच्छ पहुंचे CM शिवराज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिड़ावद का भूमिपूजन किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के सोनकच्छ में सीएम राइज योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिड़ावद का भूमिपूजन किया। सीएम ने चिड़ावद में दत्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबके कल्याण एवं मंगल के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली आए, यही कामना है।

‘बेटियों को पढ़ता देख मन आनंदित होता है’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत जिन बेटियों को शुरुआत में गोद में खिलाया था, उनमें से कई अब 11वीं, 12वीं में हैं। कई तो कॉलेज जा रही हैं। बेटियों को आगे बढ़ता, पढ़ता देखकर मन आनंदित हो जाता है।

’40 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां MP में हैं’

सीएम ने कहा कि बेटियों को लेकर समाज में व्याप्त विषमता देखकर ही मन में बेटियों के विकास के लिए योजना बनाने की ठान ली। आज 40 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां मध्यप्रदेश में हैं। इसमें कॉलेज जाने वाली बेटियों को 25 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।

‘शिक्षा की गुणवत्ता पर हमारा जोर’

सीएम ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीएम राइज स्कूल के बच्चे किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं होंगे। शिक्षा की गुणवत्ता पर हमारा जोर है, जिससे हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो।

संबंधित खबरें...

Back to top button