जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

तैयारियों का जायजा लेने शहडोल पहुंचे CM शिवराज, कहा- PM मोदी बड़े उद्देश्य लेकर आ रहे हैं

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। भोपाल से वे शहडोल भी पहुंचेंगे। यहां वे आदिवासियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। इसे लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने आज सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पीएम गौरव यात्रा के समापन में होंगे शामिल : सीएम

इस दौरान सीएम ने कहा- हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल पधार रहे हैं। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री बड़े उद्देश्य लेकर शहडोल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पीएम शहडोल के लालपुर में बड़ी सभा करेंगे। साथ ही ग्राम पकरिया में अलग-अलग ग्रुप से संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

बता दें कि सीएम शिवराज दोपहर 12:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट से जबलपुर पहुंचे। दोपहर 12:45 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलिकॉप्टर से 1:25 बजे शहडोल हेलीपैड पहुंचे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसके बाद सीएम प्रधानमंत्री की होने वाली सभास्थल पहुंचे और मंच का निरीक्षण किया। साथ ही प्रधानमंत्री के ग्रीन हाउस का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं सीएम ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का निरीक्षण किया, जिसका अनावरण पीएम मोदी करेंगे।

जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर दिए निर्देश

सीएम शिवराज ने सभा स्थल लालपुर में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की कमी और कोताही न हो इसके दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसके बाद वे पकरिया गांव भी गए और आदिवासियों से चर्चा भी की।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button