
अंबरीष आनंद-ग्वालियर। फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के तहत राउंड टेबल इंडिया चैप्टर ग्वालियर- 341 प्रति वर्ष फंड एकत्रित कर ऐसे सरकारी स्कूलों को अपना योगदान देता है, जिन स्कूलों में या तो फंड आने में काफी समय लगता है या फंड मिलता ही नहीं है। ये संस्था उन सरकारी स्कूलों में क्लास रूम अपने फंड से बनवाती है जिन स्कूलों में क्लास रूम की कमी होती है। ताकि अध्ययनरत बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। राउंड टेबल इंडिया चैप्टर ग्वालियर-341 में 25 युवा कार्य कर रहे हैं, जो ज्यादातर व्यापारी वर्ग के हैं। वे सभी हर माह एक निश्चित दिनांक पर मिलकर इस चैप्टर के लिए फंड एकत्रित करते हैं और इस फंड के द्वारा ही ये सरकारी विद्यालयों में क्लास रूम का निर्माण करवाते हैं।
राउंड टेबल इंडिया चैप्टर ग्वालियर ने अभी तक अपने तीसरे प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 8 क्लास रूम और दो टॉयलेट का निर्माण करवाया है। जिसमें खेड़ापति शासकीय स्कूल में दो क्लास रूम और दो टॉयलेट डोनेट किए गए हैं। यह संस्था वर्ष 1997 से कार्य कर रही है, जिसमें अभी तक 10 हजार से अधिक क्लास रूमों का निर्माण कार्य किया गया है। निर्माण कार्य में संस्था द्वारा क्लास रूम बनाने के साथ उसमें बच्चों के बैठने की व्यवस्था, बोर्ड व अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है।
ऐसे होता है कार्य
चैप्टर के परियोजना संयोजक विकास बृजवानी ने बताया कि हमारे द्वारा पहले उन स्कूलों का सर्वे किया जाता है, जहां ऐसे क्लास रूम की आवश्यकता होती है और इसके बाद उस स्कूल के लिए संबंधित अधिकारी, जिसमें सीईओ जिला पंचायत एवं डीईओ से भेंट कर प्रोजेक्ट की जानकारी दें, उनसे अनुमति लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाता है। ग्वालियर चैप्टर में चेयरमैन राहुल लाल, सचिव आकाश लोकवानी, कोषाध्यक्ष शुभम मदान एवं परियोजना संयोजक के रूप में विक्रांत सिंह व विकास बृजवानी मुख्य रूप से कार्य करते हैं।