
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ राजधानी के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। सीएम ने कहा, आज मैं भावविभोर हूं क्योंकि आज गरीब बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भी है।
जन्मदिन भी काम करके ही मनाया जाना चाहिए : सीएम
सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, आज अपने जन्मदिन पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में सपरिवार पौधरोपण कर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई। इस अवसर पर मां नर्मदा और बाबा महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं कि आपकी कृपा से संपूर्ण मध्य प्रदेश सदैव हरा-भरा व समृद्ध रहे और हर घर धन-धान्य तथा खुशियों से भरा रहे।
#भोपाल : जन्मदिन पर मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने अपने परिवार के साथ भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। सीएम ने कहा, सपरिवार #पौधरोपण कर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई।#HBDShivraj @ChouhanShivraj #HBDShivrajSinghChouhan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xgwOdXpDIT
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 5, 2023
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि जन्मदिन मेरे लिए संकल्प दिवस भी है। मैंने प्रदेश के सभी स्नेहियों से अपील की थी कि जन्मदिन के दिन किसी तोहफे की जरूरत नहीं है, बुके की जरूरत भी नहीं है। जन्मदिन भी काम करके ही मनाया जाना चाहिए, उतना समय हम क्यों बर्बाद करें उत्सव मनाकर। इसलिए हम सुबह से काम में लगे हुए हैं। पार्टी की बैठक भी हुई। अब मेरी प्यारी लाड़ली बहनों का कार्यक्रम है। एक जगह और मेरी बहनें पौधरोपण के लिए इंतजार कर रही है। राजनीति मेरे लिए प्रोफेशन नहीं है, मिशन हैं राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण के लिए राजनीति और जनता की सेवा के लिए अनेकों योजनाएं बताते हुए प्रयास चल रहा है।
प्रदेश की समृद्धि एवं विकास के लिए काम करें : सीएम
सभी प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि आइए, हम सब मिलकर अपने प्रदेश की समृद्धि एवं विकास के लिए काम करें। आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित धरती छोड़ें। इसलिए पौधरोपण करें, जल बचाएं, ऊर्जा बचाएं और नशा मुक्त प्रदेश बनाएं प्रदेश का गरीब से गरीब भाई-बहन आगे बढ़ पाए, उसकी बेहतरी के लिए काम करें। आज मैं भावविभोर हूं क्योंकि आज गरीब बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भी है।