ताजा खबरमध्य प्रदेश

टीकमगढ़ में इंदौर से बस के जरिए हो रही थी गोल्ड स्मगलिंग, पुलिस ने मारा छापा तो 28 लाख के जेवर हुए बरामद, आयकर और जीएसटी डिपार्टमेंट को दी गई सूचना

विवेक गुप्ता, टीकमगढ़। बुंदेलखंड के ठेठ ग्रामीण अंचल में शामिल जिले टीकमगढ़ में इंदौर से बस के जरिए सोने की तस्करी की जा रही थी। इस बात की जानकारी जब पुलिस को मुखबिर के जरिए लगी तो तत्काल इस रैकेट का भंडाफोड़ करने का प्लान पुलिस ने बनाया। योजना के मुताबिक सादी वर्दी में  पुलिस वाले सोमवार सुबह टीकमगढ़ बस स्टैंड पर खड़े हो गए। इस दौरान जैसे ही ओरछा ट्रेवल्स की इंदौर से टीकमगढ़ के बीच चलने वाली बस नंबर एमपी 36 पी 3499 पहुंची, तत्काल उसके ड्राइवर राजेश यादव और कंडक्टर नईम खान से इंदौर से आने वाले पार्सलों को लेकर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ पैक्ड पार्सल मिले, जिनकी जांच कराने पर इनमें 617 ग्राम 20 मिलीग्राम सोने के जेवर पाए गए। इनका बाजार भाव 27 लाख 99 हजार है।

इनकम टैक्स और जीएसटी विंग भी करेगी जांच

पुलिस को इन जेवरातों का बिल नहीं मिला है, जिसके कारण इन्हें जब्त कर लिया गया है। जिले के एसपी रोहित काशवानी के अनुसार इस जब्त किए गए सोने की जानकारी आयकर विभाग के साथ ही जीएसटी डिपार्टमेंट को भी दी गई है। फिलहाल टीकमगढ़ पुलिस सोने की तस्करी से जुड़े इस रैकेट मंें शामिल लोगों की कुंडली खंगाल रहा है। जिस बस से स्वर्ण आभूषण बरामद हुए हैं, वह कांग्रेस नेता प्रणव जायसवाल और कांग्रेस पार्षद पूनम जायसवाल के परिजनों की है।

ये भी पढ़ें – यहां 3 मई से नहीं मिलेगा सरकारी अस्पतालों में इलाज, अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर्स करेंगे हड़ताल, 15 हजार चिकित्सक नहीं करेंगे काम, चरमरा सकती हैं स्वास्थ्य सेवाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button