मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने रतलाम को 100% वैक्सीनेटेड शहर घोषित किया, कांग्रेस पर पंचायत चुनाव रुकवाने के आरोप लगाए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में रतलाम को 100% वैक्सीनेटेड शहर बनने का एलान किया है। वहीं रतलाम जिले में वैक्सीन के दोनों डोज 90% लगाए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए जिले की जनता को बधाई दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जावरा विधायक के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस इंदौर लौट गए।

कांग्रेस चुनाव रुकवाना चाहती है : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव रुकवाने के आरोप लगाए हैं। सीएम ने कहा कि अब चुने हुए जनप्रतिनिधि आने चाहिए। लेकिन कांग्रेस के लोग चुनाव रुकवाने में लगे हैं। उन्होंने कहा, सरकार की मंशा प्रदेश में जल्दी पंचायत चुनाव करवाने की है।

सीएम जनवरी में फिर रतलाम आएंगे

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, आचार संहिता के चलते सीएम को मेडिकल कॉलेज दौरा निरस्त करना पड़ा। मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि वे जनवरी में विकास कार्यों की समीक्षा करने फिर आएंगे।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button