भोपालमध्य प्रदेश

बच्चों के साथ CM शिवराज ने किया डांस : कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दिवाली, देखें VIDEO

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीएम हाउस पर कोविड काल में अनाथ बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया। सीएम शिवराज और साधना सिंह चौहान ने पुष्प वर्षा कर भांजे-भाजियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आए बच्चों से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मामा का घर मस्ती करने के लिए होता है। इसलिए खूब मस्ती करो और दिवाली मनाओ। सीएम ने बच्चों के लिए मोटिवेशनल गाना गया नदिया चले चले रे धारा…, तुझको चलना होगा…( बच्चों के साथ डांस भी किया।

मामा तुम्हारे साथ है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों की डरने की जरूरत नहीं है। मामा तुम्हारे साथ है। मध्य प्रदेश की सरकार तुम्हारे साथ है। आप अकेले नहीं हो, आप अनाथ नहीं हो, हम मिलकर साथ आगे बढ़ेंगे। मामा के रहते हुए मध्यप्रदेश की धरती पर कोई बच्चा अनाथ नहीं है।

डॉक्टर-इंजीनियर बनो फीस मामा भरेगा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, कोविड बाल सेवा योजना हमने ऐसे बच्चों के लिए शुरू की है, जिसमें सरकार 5 हजार रुपए महीने देती है। सीएम बने बच्चों से कहा कि तुम डॉक्टर बनो, इंजीनियर बनो तुम्हारी फीस मामा भरेगा। उन्होंने कहा कि मैंने कलेक्टर को भी निर्देश दिए है कि ऐसे बच्चों को योजना का लाभ दिलाएं।

सीएम ने बच्चों के साथ जलाए दीये।

अनाथ बच्चों के लिए प्रतियोगिता कराने का ऐलान

सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड में अनाथ बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। इनकी समस्या ये वहां बता सकें। मुझे भी इनसे मिलना हो बात करना हो तो जानकारी ग्रुप में जाएं। सीएम शिवराज ने अनाथ बच्चों के लिए साल में एक बार खेल ओर सांस्कृति कार्यक्रम की प्रतियोगिता के आयोजन कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के जितने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा। सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को योजना बनाने को कहा।

सीएम ने बच्चों के साथ की खूब मस्ती की

राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कोविड बाल सेवा योजना, बाल आशीर्वाद योजना के 315 बच्चे शामिल हुए। यहां सीएम शिवराज ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। सीएम ने बच्चों के साथ गाना गाया और डांस भी किया।

बच्चों के साथ किया पौधरोपण

कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड काल में अनाथ बच्चों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचकर पौधरोपण किया। पौधरोपण करने के लिए सीएम कार से दो बच्चों (रहमान और दिया) को अपने साथ लेकर पार्क पहुंचे। जहां भोपाल जिले की- आरती, दिया, अमन, सुधांशु, विवान, सीहोर जिले की – सपना, कोमल, राजगढ़ जिले के – फैजान, सोहेब, रहमान, जैनब के साथ पौधरोपण किया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 4.5 लाख परिवारों को करवाया गृह प्रवेश, CM शिवराज ने कहा- 2 नवंबर को लांच होगी लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button