
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की। सीएम शिवराज ने शुक्रवार रात ये परिक्रमा पूरी की। सीएम ने पत्नी साधना सिंह के साथ नंगे पैर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और पूजा की। सीएम और उनकी पत्नी ने मथुरा और वृंदावन के कई मंदिरों में पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

सीएम ने की लोक मंगल की कामना
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- जब से प्रीत लगी मोहन से, लोभ मोह सब छूटा मन से.… ब्रजभूमि मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की। भक्त वात्सल्य भगवान की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने कामना की कि भक्त वात्सल्य भगवान की कृपा सदा सब पर बनी रहे।
जब से प्रीत लगी मोहन से, लोभ मोह सब छूटा मन से.…
ब्रजभूमि मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की। भक्त वात्सल्य भगवान की कृपा सदा हम सब पर बनी रहे।
।। राधे राधे ।। pic.twitter.com/FOZ1J3Z5EG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 11, 2023
सागर के गढ़ाकोटा पहुंचेंगे सीएम
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से आगरा पहुंचेंगे। इसके बाद वे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे सागर जिले के गढ़ाकोटा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम को वे भोपाल आकर रविंद्र भवन में होने वाले अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे।