ताजा खबरराष्ट्रीय

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें मुंबई में तीन से चार हमलावरों ने गोली मारी थी। घायल बाबा सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

एनसीपी नेता को बांद्रा ईस्ट इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन से चार हमलावरों ने गोली मारी। उन्हें दो से तीन गोलियां लगीं। जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक शूटर हरियाणा और दूसरा यूपी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस मामले में किसी गैंगस्टर का हाथ है।

15 दिन पहले बताया था खतरा

सिद्दीकी ने 15 दिन पहले ही अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने उप मुख्यमंत्री अजित पवार से बात कर जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार की ओर से वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।  गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी राजनीतिक जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मशहूर थे। बॉलीवुड में वे अपनी इफ्तार पार्टी के लिए चर्चित रहे। उनकी इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स की दोस्ती भी कई बार चर्चा का विषय बनी। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज से उनकी गहरी दोस्ती थी। कहा जाता है कि सुनील दत्त उन्हें राजनीति में लेकर आए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button