
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुभारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। उज्जैन के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ नाम की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने मंच पर पूर्व मंत्री पारस जैन के पैर छुए।
वहीं पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर हितग्राहियों से संवाद भी किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ गिनाते हुए कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है। इस यात्रा शुभारंभ मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुआ है।
दशहरा मैदान से शुरू हुई यात्रा
उज्जैन में यात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कालोनी, विवेकानंद कालोनी, धन्नालाल की चाल, फ्रीगंज पुल, चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल, सराफा होकर छत्री चौक तक जाएगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का तेजी से करें विस्तार : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है। चुनाव आचार संहिता की वजह से इन राज्यों में अब तक ये यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। मेरा हर राज्य की नई सरकार से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें। “विकसित भारत के संकल्प के साथ ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं।”
पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आत्मनिर्भर महिलाएं न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि वे दूसरों की भी मदद कर रही हैं। हमारी सरकार ऐसे लोगों के लिए लगातार काम कर रही है।
देशवासियों ने संभाली यात्रा की कमान : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा। लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं। देश के सैंकड़ों छोटे शहर ही विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्त करने वाले हैं। “विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने उस यात्रा की कमान संभाल ली है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं।”
26 जनवरी को होगा यात्रा का समापन
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना, योजनाओं का लाभ वंचित एवं आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा। यात्रा, भारत सरकार द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से प्रत्येक वार्ड और गांव से होकर गुजरेगी। इस वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होगा। पंपलेट, बुकलेट आदि वितरित किए जाएंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए मेरी कहानी, मेरी जुबानी जैसे कार्यक्रम होंगे। धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी होंगे।