
चित्रकूट (सतना)। भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चित्रकूट स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवीनीकृत राम दर्शन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण किया। समारोह में मूर्तिकारों को सम्मानित किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
नानाजी को भारत रत्न देकर सच्चे अर्थों में सम्मानित किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे नानाजी से मिलने का अवसर मिला। नानाजी का होना हम सबके लिए एक प्रेरणा पुंज के समान था। उन्होंने बताया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने नानाजी को मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रस्ताव दिया, तब उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया था। नानाजी ने गांवों के स्वावलंबन की कल्पना को साकार करने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नानाजी ने कलाकारों को जोड़कर तीर्थ धाम को जीवंत बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नानाजी को भारत रत्न देकर सच्चे अर्थों में सम्मानित किया है।
मुरारी बापू ने नानाजी को बताया राष्ट्र ऋषि
प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य मुरारी बापू ने अपने संबोधन में नानाजी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, “नानाजी ने न केवल रामकथा सुनाई, बल्कि उन्होंने हमें ग्राम दर्शन भी कराया। उन्होंने ग्रामीण विकास को केंद्र में रखकर समाज उत्थान का कार्य किया।” मुरारी बापू ने रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए राम राज्य की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब भगवान श्रीराम ने अपने भाई भरत को राम राज्य के लिए चार मूल बातें बताई थीं। पहला साधु मत, दूसरा लोकमत, तीसरा राजनीतिक मत और चौथा सनातन वैदिक मत। उन्होंने कहा कि नानाजी के जीवन में यह चारों बातें समाहित थीं।
श्रद्धांजलि समारोह में कई गणमान्य उपस्थित
श्रद्धांजलि समारोह में पूज्य अचलानंद महाराज, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. भरत मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, साधु-संत और नानाजी के अनुयायी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, चित्रकूट में कहा- पश्चिमी सिद्धांतों से बनाई गई देश की नीतियां