
मुंबई। मशहूर टीवी शो CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने शो से बाहर होने वाली बात पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में Sony TV ने इशारा किया था कि एसीपी प्रद्युमन अब नहीं रहे, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई थी। वहीं दूसरी तरफ शिवाजी साटम का कहना है कि उन्हें खुद भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘मेकर्स को ही पता है कि शो में आगे क्या होगा।’ बता दे कि शिवाजी पिछले 22 सालों से CID में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं।
किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरा ट्रैक खत्म हुआ है- शिवाजी
मीडिया से बातचीत में शिवाजी साटम ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने सिर्फ कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। मेकर्स को ही पता है कि शो में आगे क्या होगा। अगर मेरा ट्रैक वाकई खत्म हो गया है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। लेकिन मुझे इस बारे में किसी ने अब तक कुछ नहीं बताया है।’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वे शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं।
छोटे से ब्रेक पर जाना चाहते थे शिवाजी
शिवाजी ने आगे कहा, ‘मैं मई में छुट्टियों पर जाने का प्लान बना रहा हूं क्योंकि मेरा बेटा विदेश से भारत आ रहा है। मैंने 22 साल तक एसीपी का किरदार निभाया है, जो मेरे लिए बेहद खास रहा है। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मैं थोड़ा आराम करना चाहता हूं। मैंने कड़ी मेहनत की है, और हर किसी को ब्रेक मिलना चाहिए।’
एपिसोड में हुआ था धमाका, Sony TV ने दी थी जानकारी
CID के एक हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि एसीपी प्रद्युमन एक अपराधी का पीछा करते हुए धमाके में फंस जाते हैं। हालांकि उनकी मौत को सीधे तौर पर नहीं दिखाया गया। लेकिन सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह संकेत दिया कि एसीपी प्रद्युमन अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसके बाद फैंस को लगा कि शो में अब उनका किरदार नहीं दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez की मां किम फर्नांडिस का निधन, हार्ट स्ट्रोक के चलते कई दिनों से ICU में भर्ती थीं