जबलपुरमध्य प्रदेश

EOW की बड़ी कार्रवाई : 3 तहसीलदार और 4 पटवारी समेत 8 पर FIR, आदिवासियों की 54 एकड़ जमीन बेचने का मामला

ईओडब्ल्यू जबलपुर ने सतना जिले के ग्राम करौंदी, कुठीया महगवां एवं गठौहा में आदिवासियों को शासन से मिली 54 एकड़ जमीन में करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले 8 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें तीन तहसीलदार और 4 पटवारियों के खिलाफ एफआईआए दर्ज की है।

ये लगाए गए थे आरोप

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को मिली शिकायत की जांच फरजाना परवीन, उप निरीक्षक से कराई गई। शिकायत में आरोपियों के खिलाफ आपस में मिलीभगत कर आदिवासियों को शासन से प्राप्त कुल 54 एकड़ अहस्तांतरित शासकीय भूमि को मामूली दाम पर क्रय करने व विधि विरुद्ध तरीके से नामांतरण किया जाकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने के संबंध में आरोप लगाए गए थे।

कलेक्टर की अनुमति के बिना नामांतरण किया

जानकारी अनुसार, शिकायत की जांच पर पाया गया कि आरोपी रमेश सिह ने तहसील बरही में पदस्थ तत्कालीन तहसीलदारों एवं पटवारियों की मिलीमगत से ग्राम करौंदी कुठीया महगवां एवं गठौहा की लगभग 54 एकड भूमि जो कि शासकीय पटटेदार, भूदान धारक तथा अहस्तांतरणीय जमीन थी। जिसको मामूली दाम देकर साल 2008 में क्रय किया गया। तहसीलदार एसके गर्ग एवं आरपी अग्रवाल तथा आरबी द्विवेदी द्वारा अभिलेखों की जांच किए बिना शासकीय पट्टे की जीमन में बिना कलेक्टर की सक्षम अनुमति लिए नामांतरण पारित किया गया है।

आरोपियों पर मामला दर्ज

पटवारी नत्थूलाल रावत एवं संतोष दुबे (जूनियर), सतोष दुबे (सीनियर) एवं सुखदेव सिंह भवेदी द्वारा अभिलेखों में पूर्व वर्षों का अभिलेख रोस्टर ना कर उक्त खसरे की भूमि में भूमि-धारकों को भूमिस्वामी दर्ज किया गया है। तहसीलदारों एवं पटवारियों के द्वारा जमीनों का नामांतरण भी दर्ज करा दिया गया है। इस प्रकार तहसीलदार एवं पटवारी की मिलीभगत से दस्तावेज तैयार कर शासकीय भूमि का क्रय-विकय कर अनावेदक को अवैध लाभ पहुंचाने एवं स्वयं लाभान्वित होने की नियत से पद का दुरूपयोग कर कम दामों पर विधि-विरुद्ध तरीके से विक्रय कराकर नामांतरण किया। इस पर आरोपियो के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 7 (सी) श्र.नि.संशोधन अधिनियम, 2018 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेधना में लिया गया।

इन पर दर्ज की एफआईआर

  • रमेश सिंह पिता हरिसिंह निवासी सरला नगर मैहर जिला-सतना, टॉप ग्रेन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड।
  • एसके गर्ग, तत्कालीन तहसीलदार, बरही।
  • जीपी अग्रवाल, तत्कालीन तहसीलदार, बरही।
  • आरपी द्विवेदी, तत्कालीन तहसीलदार, बरही।
  • नत्थूलाल रावत, तत्कालीन पटवारी, ग्राम करौंदी खुर्द।
  • संतोष दुबे जूनियर, तत्कालीन पटवारी, ग्राम गदौंहा।
  • संतोष दुबे सीनियर, तत्कालीन पटवारी, ग्राम गढ़ौंहा।
  • सुखदेव सिंह भवेदी, तत्कालीन पटवारी, ग्राम महगवां।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में आया 3400 करोड़ का बिजली बिल, बैठ गया बेटी और पिता का दिल; जानें आखिर क्या है माजरा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button